मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

तेरे नाम करता हूँ

तुम्हारी भावनाओं की मैं कुछ यूं क़द्र करता हूँ,
तुम्हारे साथ करवा चौथ का व्रत मैं भी रखता हूँ,

नहीं तुम ये समझ लेना सिरफ तुमको मुहब्बत है,
दिखा मैं दिल नहीं सकता के कितना प्यार करता हूँ,

ज़रुरत क्या मुझे किस चीज़ की, जब सामने तुम हो,
तुम्हीं पर बस शुरू, तुम पर ख़तम, सब काम करता हूँ,

पिलाऊँ शाम को जब पानी मैं, मुझको पिलाना तुम,
समापन इस तरह इस व्रत का मैं इस शाम करता हूँ,

मैं तेरा हूँ,  इसी बस बात पर है फ़ख्र इक मुझको,
तू मेरी है मैं इस  सौभाग्य का सम्मान करता हूँ,

तू मेरे साथ खुश  रहती है मेरी तंगहाली  में,
शिकायत तू कभी कुछ कर, बड़ा अरमान  करता हूँ,

हूँ मुफ़लिस, पैसे कुछ कम हैं, मगर दिल का मैं राजा हूँ,
मैं रानी साहिबा को सर झुका परणाम करता हूँ,

तेरे “संजीव” का तुझको यही तोहफ़ा है छोटा सा,
मेरी अर्धांगिनी ख़ुद को मैं तेरे नाम करता हूँ....... संजीव मिश्रा

dedicated to my Dear Wife... :)

शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

साया था....



आज फिर दिन है वही, के दुनिया में जब मैं आया था.
यूं  ही   घुट   घुट के जिये  जाने की सज़ा पाया था,

रहूँगा   ज़िन्दा   मगर,    ज़िन्दगी   को   तरसुंगा,
साथ   अपने   मैं,   ख़ुदा   की   ये  रज़ा लाया था,

ऐसे     कुछ    बीती    है   अब तलक उमर ये मेरी,
ज्यों   कोई    मुझको   मिटाने   की क़सम खाया था,

जो   भी   चाहा,   वो  ही खोया था , खेल था कैसा ,
जो   किया   मैंने,  कहीं-कुछ   भी, वो सब ज़ाया था,

मैंने   चाहा   कि  जियूं   मैं   भी   सभी  की तरहा,
करूँ   तो    क्या  के    इक   वक़्त  बुरा  छाया था,

तेरा   “संजीव”   कभी,  पा   सका   न कुछ भी कहीं ,
मेरी  तद्वीरों    पे,   नाक़ामियों   का    साया   था .

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

ख़ुदाई से गिले होंगे.......

दिवाली आयेगी  फ़िर  दिल जलाने कुछ ग़रीबों का,
कहीं  चूल्हे  बुझे  होंगे,   कहीं  दीपक  जले होंगे,

कहीं  कुछ  भूखे  बच्चे सोयेंगे बस डांट खा माँ की,
बहुत  अरमां   पटाखे  बन  के  धूएँ में मिले होंगे,

तुम्हारा क्या है तुम पर तो  ख़ुदा है मेहरबां दिल से,
तुम्हें   कपड़े    नए,  जूते   फटे हमने सिले होंगे,

दिवाली  की  अमावस में  तू  होना चाँद सी रौशन,
खिज़ां  के  फूल  ठहरे  हम, बियाबां में खिले होंगे,

ज़रा  सा  सोचना  हर इक धमाका कर के तुम थोड़ा,
मकां  किस  तरहा  से  कितने  ग़रीबों के हिले होंगे,

न हो जब तक, हर इक घर में चरागाँ , पेट भर रोटी,
ख़ुदा  “संजीव”   को  तेरी  ख़ुदाई   से  गिले  होंगे.......

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

कल फ़िर ईद है कोई....



सनम का चाँद सा चेहरा, न हो जब तक निगाहों में,
कहाँ  ईदुलज़ुहा  तब  तक  ,  कहाँ बकरीद है कोई,

सुबह   उठ  कर   नहाकर सामने आये तो है पूनम,
वही  मावस जो  जुल्फें  डालकर रुख़ पे हो वो सोई,

वो जब  बांहों  में   हों  मेरी,  शबे-बारात है वो ही,
सभी त्यौहार  उस दिन, जब, सजी उम्मीद  हो कोई,

ख़ुदा  के  नाम  से  पहले  अता उसको मेरा सज़दा,
कोई  है  क़ुफ्र   कहता  और  कहे  दीवानगी  कोई,

वो  हो जो  दूर   तो आलम मुहर्रम सा ये लगता है,
वो   दीखे  तो  लगता है पितर का पक्ष हो कोई,

तेरे  “संजीव”  की  हालत  बताऊँ क्या भला तुझको,
चले  आओ  बताते  हैं  कि  कल  फ़िर ईद है कोई........संजीव मिश्रा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

फ़ितरत है बड़ी सादी सी....

मैं जो  तनहा हूँ   इधर,   वो भी अकेले होंगे,
ये      अलग  बात   हसीं यादों  के मेले होंगे,

आज   की  रात मेरी बांहों में गुज़र जाने दो,
कल से फिर सारे वही दुनियावी झमेले होंगे,

चाहने   वाले   तुम्हें   यूं   तो   बहुत   सारे है,
तुमपे मिट जाए जो, हम शख्स वो पहले होंगे,

माना "संजीव" की फ़ितरत है बड़ी सादी सी,
ख्व़ाब   पर   उसके   बड़े   रंगीं,  रुपहले होंगे.....