शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

बहुत हैं................

अब भला फ़ुर्सत कहाँ , शेरों को सुखन को,
अब नून, तेल -आटे की फिक्रें ही बहुत हैं,

अब ज़ुल्फ़ की गिरहें हसीं, ख़्वाबों में भी नहीं ,
इस पैर में अब फ़र्ज़ की, ज़ंजीरें बहुत हैं,

वो याद भी आ जाएँ तो, है शुक्रिया उनका,
वो भूल हमें जाएँ, तो अहसान बहुत हैं,

मिलना नहीं होता है अब,उनसे,न क़लम से,
ख़ुद से भी जो मिल पायें, वो दो लम्हे बहुत हैं,

पहले "संजीव" कहते थे, हर दिन ग़ज़ल, मगर
दो-चार महीनों में अब, ये शेर बहुत हैं .............संजीव मिश्रा

बुधवार, 2 अप्रैल 2014

अब बात कहाँ हो पाती है.......



अब बात कहाँ हो पाती है.......

हम भी हैं व्यस्त गृहस्थी में,
उन पर भी घर के बंधन हैं,
हैं साथ सदा, पर निकट नहीं,
हम पायल-से, वो कंगन हैं,

अब खन-खन के संग पायल की,
झनकार कहाँ हो पाती है.....

हैं भाव ह्रदय के दबे हुए,
दायित्वों के अम्बारों से,
भीतर का चिर-प्रेमी घायल,
चिंताओं की तलवारों से,

उनको पाने की चाह भला,
साकार कहाँ हो पाती है.......

वो कहते हैं, क्या भूल गये?
हो सपने सारे, धूल गये,
सब पुष्प, प्रिय वचनों वाले,
इस मौन में हो सब शूल गये,

इस उपालंभ में छिपी पीर,
स्वीकार कहाँ हो पाती है........

अब समय नहीं मिलता बिलकुल,
कविताओं को, सम्वादों को,
अब कहाँ निभा पाते हैं हम,
अपनी कसमों को, वादों को,

इक घड़ी भी जीवन की अब तो,
निर्भार कहाँ हो पाती है........

इस मौन में भी है प्रेम छिपा,
हम निकट हैं इस दूरी में भी,
तुम न समझो तो विषय प्रथक,
तुम इस मन-प्राण-ह्रदय में ही,

“संजीव” विरक्ति का, दूरी
आधार कहाँ हो पाती है.............संजीव मिश्रा