गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

ज़माना ना आया.....



अभी तुमको दिल का, लगाना न आया,
सलीक़े से दिल को, चुराना न आया,

मिलाकर अभी आँखें,  तुम बात करते,
के नज़रें हया से,  झुकाना न आया,

हो तुम तैश में, हमको तेवर दिखाते,
के अन्दाज़ ख़ालिस, ज़नाना न आया,

के सीखोगे, धीरे ही धीरे ये बातें,
अभी हाल दिल का, जताना ना आया,

मैं बांहों में भर, चूम लूं लब तुम्हारे,
वो माहौल तुमको, बनाना न आया,

ये नाज़ुक बदन, और ये ज़ुल्फ़ें घनेरी,
कहूं कैसे अपनी, बहाना न आया,

के नाचोगे बिन घुँघरू, छम-छम, छमक-छम,
ज़ुबां पर अभी बस, तराना ना आया,

के संजीवनाक़ामे उल्फ़त रहें वो,
क़सम से अभी तो, ज़माना ना आया............संजीव मिश्रा

शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

सर नवाता है......



हमेशा आईना भी कब भला सच बोल पाता  है,
शमा रौशन है कितनी, ये तो, परवाना बताता है,

वो हैं ये पूछते के  हम भी क्या कुछ ख़ूबसूरत हैं,
मैं कहता हूँ मेरा अन्दाज़, तुमको क्या जताता है,

तुम्हें मालूम क्या तुम क्या हो,ज़ालिम,हुस्न,क़ातिल हो,
तबस्सुम से तुम्हारे ही तो सब ये नूर आता है,

न जाने हुस्न वाले हमको कितने, रोज़ मिलते हैं,
है दिल ये ढूंढता कुछ ख़ास, कब सब पर ये आता है,

ये है बस इश्क जो माशूक़ को, माशूक़  करता है,
किसी लड़की को लैला भी, कोई मजनूँ बनाता है,

है ग़र तुमसा नहीं कोई, तो हमसे भी बहुत कम हैं,
ज़रा ढूंढो कोई जाकर, ग़ज़ल तुम पर जो गाता है,

कोई पत्थर भी हो सुन्दर, तो फ़िर, पत्थर नहीं रहता,,
कोई "संजीव" आकर रोज़, उसको सर नवाता है। .....संजीव मिश्रा

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2014

गुफ़्तगू तो की………



किसी ने तो चलो बोला, मुबारक़-दिन गुलाबों का,
दिया है गुड़ न बनिए ने, मगर है बात गुड़ सी की,

मेहरबानी है उनकी ये, है ये अहसान, इक उनका,
कि हमको याद रक्खा है,अता हमको ये इज्ज़त की,

हमें वरना यहाँ पर पूछता है कौन, क्या हैं हम,
उन्होंने कुछ तो समझा है, इनायत जो ये हम पर की,

दुआएं हैं मेरी उनको, रहें वो ख़ुश, कहीं भी हों,
यही "संजीव" को काफ़ी, किसी ने गुफ़्तगू तो की.........संजीव मिश्रा

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

क़ूवत दे मुझे.... (माँ सरस्वती से एक प्रार्थना .......)



ऐ इल्म की देवी, ज़हानत दे मुझे,
जहां रौशन ये कर पाऊँ, ये क़ूवत दे मुझे,

बिखेरूं नूर मैं हर सिम्त, बस इतिहाद का,
रहूँ इतिहाम से मैं दूर, क़ूवत दे मुझे,

भरा हो दिल मेरा बस, इश्क़ से, इश्फाक़ से,
रक़ीबों को भी अपनाऊँ, ये क़ूवत दे मुझे,

दे क़ुव्वत इक्तिज़ा से ज़्याद, हासिल मैं करूँ,
रखूँ इफ़रात में इफ्फ़त, ये क़ूवत दे मुझे,

न मुझ पर हाय हो कोई, दुआ सबको मैं दूं,
बने “संजीव” ज़ाकिर-पाक़, क़ूवत दे मुझे......संजीव मिश्रा

इल्म=ज्ञान, ज़हानत=बुद्धिमानी, क़ूवत=सामर्थ्य, हर सिम्त=हर ओर(चतुर्दिक), इत्तिहाद=एकता, मित्रता, इत्तिहाम= दोष, इश्फाक़=दया, रक़ीबों=प्रतिद्वंदी, इक़्तिज़ा= आवश्यकता, इफ़रात=बहुतायत, इफ्फ़त=पवित्रता, शुद्धता,  ज़ाकिर=कृतज्ञ, पाक़=पवित्र