मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

कुछ रेत जैसी खुशियाँ .........भाग २

तुमको भला ख़बर क्या ,
जो ज़िन्दगी जीता हूँ ,
हैं धड़कनें शर्मातीं ,
साँसें लगीं लजाने ।

मेरी ज़िन्दगी बेमानी ,
मेरा वज़ूद है बेमतलब ,
मुझे ज़मीन ने दुत्कारा ,
ठुकराया आस्मां ने ।

मुझमें न कुछ है बाक़ी ,
जो कुछ है क़लम में है ,
ज़िंदा रखे हूँ ख़ुद को ,
मैं लिखने के बहाने ।


मावस की रात जैसी
है ज़िन्दगी बिताई ,
हैं अंधेरे इतने देखे ,
उजाले लगे डराने ।

मेरी क़ब्र पर भी कोई ,
न चिराग़ तुम जलाना ,
कुछ बुझी हुई शमाएँ ,
रखना मेरे सिरहाने ।


मैं नहीं निराशावादी ,
मुझे ऐसा न समझना ,
बस वो ही दे रहा हूँ ,
जो दिया मुझे जहाँ ने ।

ऐसा ही नहीं था मैं ,
हँसता था मैं , गाता भी ,
क़िस्मत को रास आए न
" संजीव " के तराने ।

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बेहतरीन लिखा है।बधाई स्वीकारे।

    मुझमें न कुछ है बाक़ी ,
    जो कुछ है क़लम में है ,
    ज़िंदा रखे हूँ ख़ुद को ,
    मैं लिखने के बहाने ।

    जवाब देंहटाएं
  2. "मैं नहीं निराशावादी ,
    मुझे ऐसा न समझना ,
    बस वो ही दे रहा हूँ ,
    जो दिया मुझे जहाँ ने ।"
    ऐसी भावपूर्ण पंक्तियाँ देखकर मनन खुश हो जाता है |

    जवाब देंहटाएं